ODI कितने ओवर का होता है ? – One Day International Cricket Match

Last Updated on August 10, 2023 7:47 pm by AyurvedJi

आइए जानते हैं कि एक वनडे मैच मतलब ODI कितने ओवर का होता है :

ODI कितने ओवर का होता है ? (ODI Kitne Over Ka Hota Hai)

One Day International, ODI मैच 50 ओवरों का मैच होता है जो एक ही दिन में समाप्त हो जाता है इसीलिए दर्शको को इसमें टेस्ट मैच से ज्यादा मजा आता है।

भाई वनडे क्रिकेट तो आजकल का धुआंधार मैच है लेकिन 20-20 से कम ही है। 50 ओवर का ये मैच एक दिन में ही खत्म हो जाता है इसलिए दर्शकों को बहुत पसंद आता है।

1971 में पहली बार जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया था तबसे इसकी लोकप्रियता में चार चाँद लग गए। वनडे में तो मजा ही मजा है। 15 ओवर तक पावरप्ले चलता है जहाँ सिर्फ 2 फील्डर्स को ही बाहरी सर्किल में खड़े होने की छूट मिलती है। बाकी ओवरों में तो गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों अपना पूरा दमखम दिखाते हैं।

See also  विटामिन सी (Vitamin C) की खोज किसने की थी, कौन थे वो साइंटिस्ट

आजकल तो वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी सब वनडे पर ही आधारित हैं और इसके आगे टेस्ट क्रिकेट तो फीका ही पड़ गया है। वनडे ने क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया है भाई।