Shortcut तरीका : 89, 79, 69 in Hindi Word | 69, 89, 79 को हिंदी में क्या कहते है ?

Last Updated on August 11, 2023 12:42 pm by AyurvedJi

69, 79 और 89 ऐसी संख्या है जिने हिंदी में बोलने में लोग बहुत ज्यादा कंफ्यूज हो जाते है। तो आज हम इन संख्याओं को ठीक से बोलना सीखेंगे और इन्हें हिंदी में क्या बोलते है।

यह भी पढ़े : बहुत लोग सोचते है की क्यों पड़ जाते है ऊँट के दूध में कीड़े ?

69 In Hindi Word – 69 Ko Kya Kahate Hain

69 को हिंदी में उनहत्तर कहते है और इसे हिंदी में ऐसे लिखते है – ६९
उनहत्तर
-> उन + सत्तर >>> -1 + 70 = 69 = उनहत्तर
उन का मतलब 1 कम मतलब -1 होता है।

79 In Hindi Word – 79 को हिंदी में क्या कहते हैं

79 को हिंदी में उनासी कहते है और इसे हिंदी में ऐसे लिखते है – ७९
उनासी
-> उन + अस्सी >>> -1 + 80 = 79 = उनासी
उन का मतलब 1 कम मतलब -1 होता है।

See also  डोसा कैसे खाते हैं ? - अभी जाने : Dosa Kaise Khate Hain

यह भी पढ़े : भूल कर भी मत खाना कच्चे आलू , वर्ना बाद में पछताओगे

89 In Hindi Word – 89 Ko Kya Kahate Hain

89 को हिंदी में नवासी कहते है और इसे हिंदी में ऐसे लिखते है – 8९
नवासी
-> नौ + अस्सी >>> 9 + 80 = 89 = नवासी
नौ का मतलब 9 होता है और अस्सी मतलब 80

निष्कर्ष :

तो भाइयों और बेहनों आप अच्छे से समझ गए होंगे इन संख्या को हिंदी में कैसे बोलते है और लिखते है। हम आशा करते है की आपको ये लेख पसंद आया होगा।
धन्यवाद !