कब बदला जायेगा नाम
दोस्तों नाम सिर्फ अपने देश का ही नहीं कई देश बदल चुके है अपने नाम।
श्री लंका ने भी अपना पुराना नाम सीलोन को बदलकर श्रीलंका कर दिया था और इसमें उन्हें 40 साल का समय लगा।
साल 2018 में स्वेजीलैंड का नाम भी बदलकर इस्वातीनि किया गया था और इसमें भी उनका खर्च और समय दोनों लगे थे।
इन देश से अलग भी काफी देश है जिन्होंने अपने नाम बदले है और अपने पुराने इतिहासिक नाम रखें है।
India से Bharat नाम बदलने में आएगा इतना खर्च की
आपके उड़ जायेंगे तोते
इसे पूरा पढ़े
अगर सरकार यह नाम बदलने का कदम उठाती है तो भारी खर्च उठाना पड़ सकता है।
कितना होगा ये खर्च क्या आपको अनुमान है ?