6 वजह काला तिल 
क्यों खाना चाहिये 

काले तिल के भोजन में उपयोग से क्या होता है ?

अभी जाने 

काला तिल पोषक तत्व

काले तिल में अनेक पोषक तत्त्व पाये जाते है जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, कॉपर, जिंक, आदि। 

काला तिल खाने के फायदे 

कोल्ड और फ़्लू जैसी बीमारियों से भी काले तिल खाने से रक्षा होती है।  इससे हमारी इम्युनिटी मजबूत होती है। 

काला तिल हड्डियों के लिये

हड्डियों की ताकत के लिए ये बहुत ही अच्छे होते है इन्हे खाने से हड्डी मजबूत होती है। 

काले तिल में एंटीऑक्सीडेंट गुण

इनमे एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है। 

काला तिल खाने के फायदे 

इनकी तासीर गर्म होती है और इसीलिये इनका सेवन गर्मियों में करना चाहिये। 

काला तिल पाचन में 

इनका खाने में उपयोग करने से पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है। 

Click Here

काले तिल 
जानें क्या होते है काले तिल खाने के फायदे ? 

2023

काले तिल के फायदे के बारे में ओर जानें