Start
हाथ धोने के लिए हमेशा किसी चीज का उपयोग करें जैसे साबुन जिससे हाथ अच्छे से साफ़ हो जाये।
अब अगर कभी आप ऐसी जगह हो जहाँ आप के पास साबुन न हो जैसे जंगल में घूमने गए हो तो आप साफ़ मिट्टी का उपयोग भी कर सकते हो।
जब आप हाथ धोये तो अपनी उंगलियों के बीच की जगह भी अच्छे से साफ़ कर ले।
ऊँगली के नाखूनों में भी गंदगी इकट्ठी हो जाती है तो अपने नाखून छोटे रखें और इन्हें अच्छे से पानी से साफ़ करें।
हाथो को कलाई तक साफ़ करें और फिर बाद में स्वच्छ कपडे से हाथ पोछ लें और फिर जो करना है करें।