अभी जाने
~ कैसे हुई मौत ~
जो लिंडनर की मृत्यु एक अजीब बीमारी से हुई है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।
जो लिंडनर की उम्र 30 साल थी और ये एक बहुत ही फेमस जर्मनी के फिटनेस इन्फ्लुएंसर थे।
जो एस्थेटिक्स के नाम से ये मशहूर थे और इनकी मृत्यु की पुष्टि इनकी प्रेमिका ने की थी।
इनके इंस्टाग्राम पर 8.7 मिलियन फॉलोवर्स और यूट्यूब पर 940K से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद है।
इतने ज्यादा फैन followers होने से आप अंदाजा लगा सकते है की ये कितने फेमस थे।
इनकी मृत्यु एन्यूरिज्म से हुई है।
जॉन हॉपकिंस ने बताया की ये एन्यूरिज्म रक्त वाहिका की दिवार में एक उभरा हुआ कमजोर जगह होती है।
एन्यूरिज्म किसी भी रक्त वाहिका में हो सकता है लेकिन फिर भी ये अधिकतर शिरा के बजाय धमनी में देखा जाता है।