अभी जाने
हाल ही में सेबी ने साम्ही होटल्स और मोतीसन ज्वैलर्स को आईपीओ लाने की मंज़ूरी दी है।
साम्ही होटल्स 1000 करोड़ के नए शेयर जारी करेगा। मौजूदा शेयरधारक भी 90 लाख शेयर बेचेंगे।
मोतीसन ज्वैलर्स 3.34 करोड़ नए शेयर जारी करेगा। मौजूदा शेयरधारक शेयर बिक्री में शामिल नहीं।
जल एवं सीवरेज सेक्टर की EMS कंपनी 321 करोड़ का आईपीओ ला रही है।
EMS के शेयरों का प्राइस 200-211 रुपये प्रति शेयर तय। ये कंपनियाँ अपने क्षेत्र में मजबूत स्थिति रखती हैं लेकिन निवेश से पहले कंपनियों का आकलन ज़रूरी।