बिना ये जाने न पिये 
गर्म पानी
(Hot Water)

गर्म पानी पीने से होने वाले कुछ नुकसान 

आपने सुना होगा की गर्म पानी पीना हमारी सेहत के लिये अच्छा होता है लेकिन क्या आपने कभी इसके नुकसान जाने है। 

गर्म पानी

नुकसान जानने से पहले हम कुछ फायदे जान लेते है :

सर्दी और खाँसी में लाभदायक
पाचन अच्छा करता है। 
वजन घटाने में मदद करता है। 
इनसे अलग और भी लाभ है। 

अब हम जान लेते गर्म पानी पीने के नुकसान :

अगर आप ज्यादा गरम पानी लम्बे समय तक पीते है तो ये आपके गुर्दो के लिये नुकसानदायक है। 

Kidney : गुर्दो के लिए हानिकारक

रात में गर्म पानी पीने से आपकी नींद में बाधा पड़ सकती है तो हो सके तो रात में गर्म पानी पीने से बचे। 

अनिद्रा की समस्या हो सकती है 

प्रतिदिन ऐसा करने से आपके शरीर में गर्मी बढ़ सकती है जिससे आपको बाद में और तकलीफ हो सकती है। 

शरीर में गर्मी बढ़ने से नुकसान

क्या खाना खाते समय या 
खाने के बाद पानी पीना चाहिये ?

यह भी पढ़े :

यदि आप सोचते है नहीं 
तो आप गलत हो सकते है
सही उत्तर जाने...

Click Here