गर्मी में पिये ये चीजे
पहुँचेगी शरीर में ठंडक

इन्हें पीकर पहुँचेगी शरीर में ठंडक

जो आगे हम ड्रिंक बताएँगे उन्हें पीकर आप गर्मी में अच्छा और तरो ताज़ा महसूस करेंगे।

शरीर में ठंडक पहुँचती है इन्हें पीकर और होता है स्वास्थ्य अच्छा

निम्बू पानी

नींबू पानी गर्मीयों में पीने के लिए बहुत अच्छा पेय होता है और इसे पिया भी बहुत जाता है। 

नारियल पानी 

नारियल पानी में अनेक पोषक तत्व होते है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। 

पुदीना पानी

पुदीना के तो अनेको फायदे होते है अगर आप इसका गर्मियों में सेवन करते है तो ये आपके शरीर में ठंडक के साथ साथ स्वास्थ्य को भी अच्छा करता है। 

शिकंजी

शिकंजी अलग अलग स्वाद में होती है चाहे इसका स्वाद कैसा भी हो आपको इसे पीकर बहुत अच्छा और तरो ताज़ा लगेगा। 

तरबूज का रस

तरबूज गर्मियों में वरदान की तरह है अगर किसी को लू भी लग जाए तो तो इसका सेवन करे जल्दी ही आपकी सेहत अच्छी होगी। 

 एक ऐसा Virus जो चुपके से खाता है हमारा Liver
और
जब चलता है हमे पता तो हो जाते है लेट

इसके बारे में और जाने

Click Here