start reading
पिछले 5 दिनों से फ्रांस में
दंगे हो रहे है।
फ्रांस में हिंसा होने से हालात बिगड़ते जा रहे है और ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।
प्रोफेसर ऐन जॉन ने ट्विटर पर लिखकर उठाई ऐसी माँग जो लोगो को बहुत पसंद आयी।
प्रोफेसर ने कहा की भारत को फ्रांस में शांति कायम करने के लिये योगी आदित्यनाथ को वहाँ भेज देना चाहिये।
जब भी दुनिया के किसी हिस्से में दंगे होते है तो लोग योगी मोडल की माँग करती है। इसी मॉडल से उत्तर प्रदेश में शांति कायम की गयी है।