Eye Flu 
इस इंफेक्शन से बचने के आसान उपाय

आई फ्लू : आखिर कैसे बचे इस आँख का इंफेक्शन से। 

इस इंफेक्शन के अब आये दिन कई मामले सामने आ रहे है। 

इससे बचने के लिये आप ये घरेलु नुस्खे अपना सकते है। 

शहद आँखों के लिये बहुत ही फायदेमंद होता है। आप शहद को पानी में मिलाकर अपनी आँखों को धो सकते है। 

तुलसी के गुण तो हम सभी जानते है। इसके पत्तो को पानी में भिगोकर इसके पानी से आँख धोये। 

गुलाब जल का भी आप प्रयोग कर सकते है जिससे आपको अच्छा लगेगा। 

हल्दी में अनेको औषधीय गुण पाए जाते है। एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच हल्दी घोलें और फिर आँखों को उससे साफ़ करें। 

Virus जिसे पसंद है खाना हमारा Liver

यह भी पढ़े :

Click Here