start reading
खाने से पहले सोचेंगे
10 बार
अपना देश भारत चटपटा तीखे भोजन के लिये प्रसिद्ध है किन्तु आज हम आपको बताएँगे वे देश जिनमें अपने देश की तरह या और भी ज्यादा तीखा भोजन खाया जाता है।
मेक्सिको में इतना तीखा खाना बनता है की लोगो के आँसू आ जाये। ये बहुत तीखी मिर्चो का प्रयोग करते है अपने खाने में।
थाईलैंड तो टूरिस्ट के मामले में फैमस है ही किन्तु यहाँ पर भी खाना बहुत ही चटपटा होता है।
मलेशिया में एक डिश में सुखी लाल मिर्च भरकर तैयार किया जाता है जिसे खाने से पहले आपको दस बार सोचना पड़ेगा।
कोरिया में भी लोगो को चटपटा खाना बहुत पसंद आता है और कुछ डिश में ये बहुत तीखी मिर्चो का उपयोग करते है।
पाकिस्तान तो हमारा पड़ोसी मुल्क है और इस वजह से हमारा खाना लगभग एक सा हि है। मसालेदार ग्रेवी इनको बहुत अच्छी लगती है।
खून बढ़ाने के लिये करें इन फल सब्जी का सेवन
हर साँस पे बढ़ेगा खून