कनाडा-भारत विवाद :
पंजाबियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

कनाडा और भारत के बीच शुरू हुआ विवाद

दोनों देशों के बीच व्यापार और लोगों के बीच संबंध प्रभावित होंगे।
सबसे ज्यादा मार पंजाबियों पर पड़ेगी। 

कनाडा में भारतीय मूल के पंजाबियों की संख्या सबसे ज्यादा।

पंजाबी कनाडा में नौकरी पेशा करते हैं और अपना बिजनेस भी चलाते हैं। 

कनाडा-भारत विवाद के 3 बड़े असर

* व्यापार में अरबों का नुकसान
* कनाडा में पंजाबी किसान प्रभावित होंगे
* स्टूडेंट्स पर डिपोर्ट होने की तलवार

व्यापार में अरबों का नुकसान

* व्यापार में अरबों का नुकसान
* 2021-22 वित्त वर्ष में 7 अरब डॉलर का व्यापार
* 2022-23 वित्त वर्ष में 8.16 अरब डॉलर का व्यापार

नवंबर 2017 में भारत ने पीली मटर की दाल आयात पर प्रतिबंध लगाया था। 
पंजाब के करीब 1.60 लाख स्टूडेंट्स कनाडा में पढ़ रहे हैं। 

क्या आप जानते है की एंड्राइड फ़ोन (Android Phone) का अविष्कार किसने किया था। 

इसकी कहानी पढ़े

Click Here