जाने - क्या आप में है खून की कमी

अभी जानें

Blood Deficiency

खून की कमी के लक्षण

क्या होता है हमारे शरीर में जब हो जाता है हममे खून कम। चलिये जानते है -

थकान के साथ कमजोरी

जब भी आपमें खून की कमी होंगी तो आप थकान महसूस करेंगे और कमजोरी भी महसूस होगी। 

चेहरे पर पीलापन

आपके चेहरे पर लालिमा जाती रहेगी और आपके चेहरे पर पीलापन आने लगेगा। 

धड़कन बढ़ना

खून की कमी के कारण हमारे दिल की धड़कने बढ़ जाती है जिससे हमें और भी तकलीफ होने लगती है। 

सांस लेने में परेशानी

खून के सहारे ही ऑक्सीजन पूरे शरीर में पहुँचता है और जब इसकी कमी हो जाती है तो साँस लेने में भी परेशानी होने लगती है। 

चक्कर आना भी एक मुख्य लक्षण है रक्त की कमी का। अगर किसी को बिना किसी वजह से ही चक्कर आते हो तो चिकित्सक को अवश्य दिखाये। 

चक्कर आना 

घाव जल्दी न भरना 

जब रक्त की कमी होती है तो हममे प्लेटलेट भी कम हो जाती है जिससे हमारे घाव देर में भरते है। 

जानें क्या खाये जिससे खून बढ़े तुरंत...

आयरन की कमी से
एनीमिया रोग भी होता है। 

Click Here