Heart Attack  आने से पहले मिलते है ये 5 संकेत

पढ़ना शुरू करे

हृदय आघात या हार्ट अटैक आने से पहले हमें अनेको संकेत मिलते है और कुछ संकेत तो बहुत दिन पहले से ही शुरू जाते है। 

दिल की धड़कन 

यदि अकसर आपके दिल की धड़कने धीमे या तेज हो जाती हो तो आपको चिकित्सक को दिखाना चाहिये। 

चक्कर आना या कमजोरी होना

यदि आपको हृदय से सम्बंधित और भी समस्या हो और आपको कमजोरी या चक्कर भी आ रहे हो तो ये भी संकेत हो सकता है आने वाले हृदयाघात का। 

सीने में जकड़न या दर्द

सीने में दर्द होना या भारीपन या जकड़न महसूस होना एक मुख्य संकेत होता है हृदयाघात का। ऐसे में किसी चिकित्सक की सहायता अवश्य लेनी चाहिये। 

अगर आपको साँस लेने में दिक्कत हो रही हो तो ये अच्छी बात नहीं है। ऐसे में आपको शीघ्र ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिये। 

साँस लेने में तकलीफ

पेट में दिक्कत अपच आदि समस्या 

काफी लोगो के पेट में भी गैस, अपच जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है, उबकाई आती है या ऐसे ही कुछ और दिक्कत हो सकती है। 

अभी जाने...

क्या आप जानते है भेड़ (Sheep) का घी खाने से क्या फायदे होते है ?

Click Here