पढ़ना शुरू करे

किसान ने टमाटर बेचकर कमाए 1.5 करोड़

"किसान ने टमाटर बेचकर करोड़ो रूपए कमाये"
यह सुनकर आपकी जानने की इच्छा जरूर हुई होगी की ऐसा कैसे हो सकता है। 

इन किसान का नाम है तुकाराम भागोजी जो पुणे के नारायणगंज में रहते है। 

इनके पास खेती करने के लिए 18 एकड़ कृषि भूमि है 

इस 18 एकड़ में से इन्होंने 12 एकड़ में अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली के साथ मिलकर टमाटर उगाए। 

इन्होंने मात्र 1 दिन में रूपए 2100 प्रति क्रेट के हिसाब से 900 क्रेट टमाटर  18 लाख के बेच दिये। 

और इन्होने लगभग 13000 क्रेट टमाटर बेचकर 1.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। 

जाने टमाटर खाने से किन किन बीमारी में फायदे होते है। 

Click Here