पहले जानलें ये नुकसान
बहुत लोगो को चाय बहुत पसंद होती है किन्तु वे चाय पीने के नुकसान से अवगत नहीं होते है।
कुछ लोग सोचते है की दूध में चाय पत्ती और अदरक डालकर ये नुकसान नहीं देगी।
इसके सेवन करने से प्रतिरक्षा प्रणाली तो मजबूत होती है किन्तु इसके नुकसान भी बहुत है।
जिन लोगो के पेट में कुछ शिकायत हो उन्हें तो इस चाय का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।
पहला नुकसान
यदि आपके चेहरे पर पिम्पल्स है तो भी आपको इस चाय का सेवन नहीं करना चाहिए।
दूसरा नुकसान
बबासीर की समस्या में इस अदरक वाली चाय के सेवन से बचना चाहिए वरना आपको और भी ज्यादा तकलीफ हो सकती है।
तीसरा नुकसान
पित्त की समस्या : जिनका पित्त बढ़ा हुआ हो वे भी इसका प्रयोग न करें।
डायबिटीज : शुगर में भी इस चाय का प्रयोग न करें।
चौथा और पाँचवा नुकसान