Gadar 2 की बॉक्स ऑफिस पर धूम जारी, 21वें दिन भी कमाए इतने करोड़

Last Updated on September 1, 2023 7:56 am by AyurvedJi

Gadar 2 एक जबरदस्त फिल्म है जिसे लोगो ने भी खूब जमकर प्यार किया है तो आईये जानते है की Gadar 2 ने कितनी कमाई की है आज तक।

Gadar 2 ने कितनी कमाई की है 21 दिन में (Box Office Collection Day 21)

फिल्म की कहानी और सनी देओल के एक्शन सीन्स ने दर्शकों को पूरी तरह से अपनी ओर आकर्षित किया है। ‘गदर 2’ ने पहले हफ्ते में ही 284 करोड़ से अधिक की कमाई कर दी थी और दूसरे हफ्ते में भी 134 करोड़ रुपये कमाए।

यह भी पढ़े : लहसुन खाने के फायदे तो आप जानते होंगे – इसके नुकसान भी जान लें

गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धूम जारी, 21वें दिन भी कमाए इतने करोड़

सनी देओल की मचअवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई करते हुए 21वें दिन भी 7.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब इस फिल्म का 21 दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 481.85 करोड़ हो गया है। भारत में 20वें दिन भी इसने 8.75 करोड़ रुपये कमाए थे। रिलीज के 21 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है।

See also  USA vs Russia युद्ध : कौन देश किस ओर, आखिर क्या होगा परिणाम

यह भी पढ़े : इस पक्षी का इतना बड़ा अण्डा – पूरे परिवार का हो जाए नास्ता

यह वीडियो देखें :

फिल्म की कुल कमाई अब तक देश में 474 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है, जबकि विश्व स्तर पर फिल्म ने 611 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

फिल्म समीक्षकों ने भी ‘Gadar 2’ की कहानी, एक्शन और भावुक पलों की जमकर तारीफ की है। सनी देओल ने एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Gadar 2 ने कितनी कमाई की है
Gadar 2 ने कितनी कमाई की है ?

यह भी पढ़े : जाने क्या खाना चाहिए – अगर पेट में बने गैस

बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर ‘गदर 2’ ने इतिहास रच दिया है। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने निर्माताओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में ‘गदर 2’ और भी शानदार कमाई करेगी और 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। सनी देओल ने एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज किया है।

See also  Hepatitis C कैसे फैलता है, कहीं आप तो नहीं है इससे ग्रसित

Tag : Gadar 2 ने कितनी कमाई की है | Box Office Collection Day 21