April 29, 2024

दशरथ के पिता का क्या नाम था – श्री राम वंशावली (Dashrath Ke Pita Ka Kya Naam Tha)

रामायण तो हमने सभी ने पढ़ी है लेकिन क्या आप जानते है की दशरथ के पिता का क्या नाम था और श्री राम वंशावली के बारे में। चलिये जानते है –

दशरथ के पिता का क्या नाम था ?

श्री दशरथ के पिता का नाम महाराज अज था और इनकी माता का नाम महारानी इंदुमती था। ये राजा दशरथ स्वयंभू मनु के अवतार थे। इन्होंने पूर्व काल में कठोर तपस्या की थी जिसमें इन्होने वरदान पाया की भगवान इनके पुत्र रूप में जन्म लें और इस जन्म में भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज दशरथ को पुत्र रूप में प्राप्त हुए।

पढ़े श्री महालक्ष्मी अष्टकम जिसके पढ़ने मात्र से होती है माँ लक्ष्मी प्रसन।

श्री राम वंशावली (Shri Ram Vansawali)

हम अयोध्या के राजा बनने के अनुसार ही यह पिता और पुत्र के बारे में बता रहे है। चलिये अब जान लेते है श्री राम वंशावली के बारे में –

पिता (अयोध्या श्री राम की पीढ़ी)पुत्र
ब्रम्हा जीमरीचि
मरीचिकश्यप
कश्यपविवस्वान
विवस्वानमनु
वैवस्वत मनु (भगवान सूर्य पुत्र) (सूर्य वंश प्रारम्भ)हरिश्चंद्र
हरिश्चंद्रइक्ष्वाकु
इक्ष्वाकु (आयोध्या के प्रथम महाराज)कुक्षि
कुक्षिविकुक्षि
विकुक्षिबाण
बाणअनरण्य
अनरण्यपृथु
पृथुत्रिशंकु
त्रिशंकुधुन्धुमार
धुन्धुमारयुवनाश्व
युवनाश्वमान्धाता
मान्धातासुसन्धि
सुसन्धिप्रसेनजित और ध्रुवसन्धि
प्रसेनजित और ध्रुवसन्धिभरत
भरतअसित
असितसगर
सगरअसमंज
असमंजअंशुमान
अंशुमानदिलीप
दिलीपभगीरथ
भगीरथककुत्स्थ
ककुत्स्थरघु
रघु (अब से रघुवंशी कहलाने लगे)प्रवृद्ध
प्रवृद्धशंखण
शंखणसुदर्शन
सुदर्शनअग्निवर्ण
अग्निवर्णशीघ्रग
शीघ्रगमरू
मरूप्रशुश्रुक
प्रशुश्रुकअम्बरीष
अम्बरीषनहुष
नहुषययाति
ययातिनाभाग
नाभागअज
अजदशरथ
दशरथराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन
रामकुश और लव
भरतपुष्कल और मणिभद्र
लक्ष्मणअंगद और धर्मकेतु
शत्रुघनसुबाह और भद्रसेन
श्री राम वंशावली (Shri Ram Vansawali)

यह भी पढ़े : भूलकर भी मत खाना कच्चे आलू… नहीं तो …

See also  कैसा होता है सपने में ओले देखना या ओले बारिश में गिरते देखना

ये आपने जानी श्री राम वंशावली और महाराज दशरथ के पिता का क्या नाम था।