नारियल पानी की तासीर ठंडी या गरम कैसी होती है ? – Coconut Water Taseer

Last Updated on August 30, 2023 2:48 pm by AyurvedJi

नारियल पानी गर्मियों में पिये जाने वाला एक उत्तम पौष्टिक पेय। कई बार जब हम इसका सेवन बीमारी में करने की सोचते है तो इसकी प्रकृति जानना आवश्यक हो जाता है तो चलिए जानते है नारियल पानी की तासीर कैसी होती है – ठण्डी या गरम।

जाने नारियल पानी की तासीर ठंडी या गरम (Nariyal Pani Ki Taseer)

नारियल पानी की तासीर ठंडी या गरम :

नारियल पानी की तासीर ठंडी होती है इसीलिए इसका सेवन गर्मियों में करना उपयुक्त रहता है। अगर आपको ठण्ड लग रही है तो आप इसकी जगह कुछ और गर्म प्रकृति वाली चीज का उपयोग कर लें। इसे पीकर शरीर में ताजगी पहुँचती है और ऊर्जा मिलती है।

See also  चाय में कैफीन के नुकसान : चाय पीने से पहले जान लीजिये

यह भी पढ़े : अगर आप अदरक की चाय पीते है तो हो जाए सतर्क और पहले ये जानें

नारियल पानी पीने के लाभ क्या होते है

यह एक प्राकृतिक रूप से प्राप्त होने वाला पेय पदार्थ है जो हमारी प्यास तो बुझाता ही है और साथ ही इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और खासकर पोटैशियम की अच्छी मात्रा पायी जाती है जो हमारे इस शरीर के सही ढंग से कार्य करने के लिये बहुत उपयोगी होते है। गर्मियों में इसे पीने से हमें गर्मी के प्रभावों से राहत देखने को मिलती है।

यह भी पढ़े : क्या टमाटर खाने आपको पसंद है तो इसे खाने के फायदे भी जाने

जब भी आप इसे पिए तो उचित मात्रा में और सही समय पर पिये जिससे आपको ज्यादा लाभ मिलेगा और अगर आप बीमार है तो आप अपने चिकित्सक के सलाह अनुसार इसका सेवन करें।