April 19, 2024
Bhujangasana Kaise Kiya Jata Hai & Bhujangasana Ke Fayde

भुजंगासन -Bhujangasana Kaise Kiya Jata Hai & 10 Bhujangasana Ke Fayde

भुजंगासन को इंग्लिश में Cobra Pose भी कहते हैं ।आज हम जानेंगे Bhujangasana Kaise Kiya Jata Hai और 10 Bhujangasana Ke Fayde। ये आसन सूर्य नमस्कार का भी एक आसन है।नित्य भुजंगासन करने के अनेकों फायदे होते हैं।

भुजंगासन कैसे किया जाता है – Bhujangasana Kaise Kiya Jata Hai

1. सीधा लेट जाएं

सबसे पहले पेट के बल आसन पर सीधे लेट जाएं ।अब दोनों हथेलियों को फर्श पर इस प्रकार जमाएँ कि वह कंधों के किनारे, के ठीक नीचे रहे । दोनों हाथों की उंगलियां ठीक प्रकार से मिली रहनी चाहिए तथा उनके आगे वाले भाग कंधों की रेखाओं के किनारे रहने चाहिए ।

2. हाथों और ठोड़ी की स्थति

दोनों कुहनियाँ मुड़ी हुई तथा शरीर के मध्य भाग को स्पर्श करती रहनी चाहिए । अब अपने दाएं हाथ तथा बाएं गाल को भूमि पर रखते हुए पैरों की एड़ियों को आपस में सटाए तथा उनके अंगूठों को फर्श पर सपाट रखते हुए सिर को सीधा कर , ठोड़ी को भूमि पर रखें ।

3. सिर और छाती को उठाए

उसके बाद सिर को पीछे की ओर उठाना आरंभ करें तथा स्वास लेते हुए छाती को ऊपर की ओर उठाएं । नाभि को भूमि पर अथवा एकदम उसके समीप ही रखना चाहिए । कमर से लेकर नीचे पैरों तक की उंगलियों का भाग अर्थात अपनी स्वास् को रोके रहे और शरीर को कड़ा बनाए रखें तथा कुहनियां मुड़ी हुई धड़ के समीप रहे । इस दशा में 6 सेकंड से 8 सेकंड तक रहे ।

See also  Diabetes/मधुमेह/शुगर में कौन सा योग करना चाहिए ?

4. लेटने की अवस्था में आए

फिर धीरे-धीरे श्वास को छोड़ते हुए सिर को पृथ्वी की ओर झुकाना आरंभ करें । जितनी देर तक सिर भूमि का स्पर्श करें उतनी ही देर में स्वास छोड़ने की प्रक्रिया भी पूरी हो जानी चाहिए । सिर को भूमि से स्पर्श हो जाने के बाद उसे दाई और घुमाकर एक गाल को भूमि पर रख दे । सांसे छोड़ते समय तथा पूर्व अवस्था में लौटते समय शरीर को ढीला कर देना चाहिए ।

5. आसन की समाप्ति

इसके बाद 6 से 8 सेकेंड तक विश्राम करना चाहिए । इसी प्रकार प्रत्येक चक्र को पूरा कर विश्राम लेते हुए उसी अभ्यास को 5 बार दोहराएं ।

आरंभ मे इस आसन का अभ्यास केवल 3 बार ही करना चाहिए । बाद में 5 बार तक दोहराना चाहिए ।

Bhujangasana Kaise Kiya Jata Hai , Bhujangasana Ke Fayde
Bhujangasana Kaise Kiya Jata Hai Aur Bhujangasana Ke Fayde

10 भुजंगासन के फायदे – 10 Bhujangasana Ke Fayde

यह आसन स्त्री एवं पुरुष दोनों के लिए ही फायदेमंद है । इससे गुणात्मक तथा शारीरिक दोनों ही प्रकार के लाभ मिलते हैं । यह आसन अभ्यास करने वाले को निडर साहसी एवं वीर बनाता है।

1. गर्दन , छाती , मुख तथा सिर से संबंधित समस्या में

यह आसन गर्दन , छाती , मुख तथा सिर को अत्यधिक क्रियाशील बनाता है । और इनसे संबंधित समस्याओं का निवारण करने में भी सहायता करता है ।

See also  टमाटर - 10+ Tamatar Khane Ke Fayde जो आपको बचाएंगे अनेक बीमारियों से

2. शरीर के ऊपरी भाग की समस्याओं में

इस अभ्यास से शरीर के ऊपरी भाग की क्रियाशीलता में विशेष वृद्धि होती है । और अनेकों बीमारी भी दूर होती है ।

3. रीड की हड्डी से संबंधित समस्याओं में

यह मेरुदण्ड में विशेष लचीलापन लाकर उसके दोषों को दूर करता है ।

4. शक्ति और स्फूर्ति में वृद्धि

इसके अभ्यास से शरीर में शक्ति और स्फूर्ति की वृद्धि होती है ।

5. पेट से संबंधित बीमारियों में

वायुविकार , स्वप्नदोष ,अपच आदि बीमारियां दूर हो जाती हैं । पेट के अनेक रोगों को दूर कर भूख को बढ़ाता है ।

Bhujangasana Kaise Kiya Jata Hai ; Bhujangasana Ke Fayde�

6. फेफड़ों से संबंधित समस्याओं में

यह आसन नियमित करने से फेफड़ों से संबंधित अनेकों बीमारियों में लाभ होता है जैसे दमा सांस संबंधी समस्या आदि ।

7. रक्त संचार में

इस आसन से शरीर में रक्त का संचार सुचारू रूप से होता है ।

8. मोटापे कम करने में

इस आसन को करते समय पेट पर खिंचाव होता है जिसके कारण यह आसन मोटापे को कम करने में भी उपयोगी हैं ।

9. पेशाब से संबंधित समस्याओं में

इसके अभ्यास से मसाने की बीमारियां दूर हो जाती हैं ।

See also  सिर दर्द के लिए कौन सा योग करें (In Hindi) ?

10. प्रजनन अंगों से संबंधित समस्याओं में

यह योगासन स्त्रियों के यौनांग तथा गर्भाशय को पुष्ट बनाता है तथा प्रदर , मासिक धर्म के समय अधिक अथवा अल्प रक्तस्राव आदि की शिकायतों को दूर कर मासिक धर्म को नियमित बनाता है तथा यह स्त्रियों के सौंदर्य की भी वृद्धि करता है ।

इस वीडियो से आप सीख सकते है –

सामान्य स्थिति में किए जाने वाले अभ्यासों में इस योगासन को अति उत्तम माना गया है । सरल होने के कारण प्रत्येक आयु के स्त्री-पुरुष इसके नियमित अभ्यास से अनेक लाभ प्राप्त कर सकते हैं । तो हमने जाना कि Bhujangasana Kaise Kiya Jata Hai और 10 Bhujangasana Ke Fayde के बारे में ।

गर्भवती स्त्रियों को या जिनकी किसी प्रकार की सर्जरी हुई हो या किसी को अन्य किसी प्रकार की ज्यादा समस्या हो तो उन्हें इस आसन का अभ्यास नहीं करना चाहिए । और अन्य सावधानियों का भी ध्यान रखना चाहिए ।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ?

कृपया Comment Box में Comment करें और अपना सुझाव हमारे साथ साझा करें ।