अनार – Anar Khane Ke Fayde

Last Updated on July 1, 2023 3:47 pm by AyurvedJi

तो आईये जानते है – Anar Khane Ke Fayde और Anar Ka Juice Peene Ke Fayde के बारे में।अनार खाना तो सभी को पसंद होता है लेकिन सब यह नहीं जानते कि अनार खाने से क्या लाभ होता है या किन – किन बिमारियों में यह फायदा पहुँचाता है। इस को अंग्रेजी में Pomegranate कहते है।और अब हम जानेंगे Benefits of Pomegranate In Hindi-

अनार दो प्रकार के होते हैं –

  • लाल रंग के दाने वाले
  • सफेद रंग के दाने वाले

अनार की दोनों किस्मे लाल और सफ़ेद अच्छी मानी जाती है।

अनार खाने से कौन सी बिमारियों में लाभ होता है ? ( Pomegranate And Juice Benefits )

  • यह तीनो दोषों ( वात, कफ, पित्त ) को दूर करने वाले होते हैं।
  • ज्वर में भी फायदा पहुँचाते हैं।
  • इनको खाने से बल और बुद्धि बढ़ती है।
Anar khane ke fayde

अनार खाने के फायदे और अनार का जूस पीने के फायदे :

1 . पेट के रोगों में –

यकृत की कमजोरी तथा पेट का दर्द अनार खाने से ठीक हो जाते हैं । अनार कब्ज करता है परन्तु खट्टा – मीठा होने की वजह से पाचन शक्ति को बढ़ाता है ।

2 . दस्त और पेचिश में –

15 ग्राम अनार के सूखे छिलके और 2 लौंग लेकर इन दोनों को पीसकर एक गिलास जल में 10 मिनट तक उबालें । फिर छानकर आधा – आधा कप प्रतिदिन 3 बार पिएँ । ऐसा करने से दस्त और पेचिश में लाभ होता है ।

3 . पेट के दर्द में –

अनार के दानों पर पिसी हुई काली मिर्च तथा नमक डालकर खाने से पेट का दर्द बंद हो जाता है । प्रतिदिन प्रातः लेने से भूख बढ़ती है और पाचन शक्ति भी बढ़ जाती है ।

4 . नाक से खून आने में –

नाक के नथुने में अनार के दानों का रस डालने से नाक से रक्त आना बंद हो जाता है । 7 दिन से अधिक रहने वाले बुखार में इनको खाना लाभकारी होता है। इसे खाने से शरीर में खून बढ़ता है।

5 . मोटापे बढ़ाने में –

अनार खाने से रक्त साफ होता है । इससे त्वचा चिकनी बनती है । रक्त का संचार बढ़ता है । इनको खाने से शरीर मोटा होता है। इनको खाना कमजोरी में लाभदायक होता है । इनको खाने से हृदय मजबूत होता है तथा खांसी नष्ट हो जाती है । इनको का शरबत – हृदय की जलन और बेचैनी , पेट की जलन , जी मिचलाना , मूत्र की जलन , खट्टी डकारें , हिचकी , घबराहट , प्यास आदि शिकायतों को दूर करता है । इनको का रस निकालकर पीने से शरीर की शक्ति बढ़ती है तथा रक्त की वृद्धि होती है ।

Anar khane Ke Fayde Aur Anar ka Juice Peene Ke Fayde
Anar Khane Ke Fayde और Anar Ka Juice Peene Ke Fayde

6 . नाखून दुःखने में –

अनार के पत्ते पीसकर बांधने से नाखून टूट जाने के कारण होने वाला दर्द ठीक हो जाता है ।

7 . खांसी में –

अनार का छिलका चूसने से या पानी में भिगोकर पीने से खांसी में लाभ होता है।

8 . सिर का गंजापन –

अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर हो जाता है तथा धीरे-धीरे बाल आने लगते हैं ।

यह भी पढ़े : आलू खाने से होने वाले आश्चर्यजनक लाभ

9 . कोढ़ के रोग में तथा बिच्छु दंश में –

कोढ़ के घाव में या डंक लगने के स्थान पर अनार के पत्तों को पीसकर लगाने से लाभ होता है ।

Anar khane ke fayde

10 . पागलपन में –

15 अनार के पत्ते तथा 15 ग्राम गुलाब के ताजे फूल , 500 ग्राम पानी में उबालें । एक चौथाई पानी शेष रहने पर पानी को छानकर 20 ग्राम देसी घी में मिलाकर नित्य प्रतिदिन पीने से पागलपन के दौरो में लाभ होता है ।

11 . स्त्रियों के गर्भस्राव में –

100 ग्राम अनार के ताजा पत्ते पीसकर पानी में छानकर पीने से और पत्तों का रस पेडू पर लेप करने से गर्भस्राव रुक जाता है ।

12 . अत्यधिक मासिक स्राव में –

अनार के सूखे छिलके पीसकर छान लें । इस चूर्ण को एक चम्मच की मात्रा में दिन में 2 बार सेवन करने से रक्तस्राव बन्द हो जाता है।

अनार खाने के फायदे

13 . शरीर से रक्त बहने में –

शरीर के किसी भी भाग से खून निकल रहा हो तो उसे रोकने के लिए अनार के सूखे छिलके पीसकर छान लें और इसका चूरन बना लें । इस चूर्ण को 1 चम्मच दिन में दो 2 बार खाने से खून बहना बंद हो जाता है ।

14 . मुंह से दुर्गन्ध आने में –

मुंह से दुर्गंध आती हो या मुंह से पानी आता हो तो 4 ग्राम अनार के पिसे हुए छिलको का चूरन सुबह – शाम दिन में 2 बार ताजे पानी से खाने से दुर्गन्ध दूर हो जाती है। अनार के छिलको को उबालकर उसके पानी से कुल्ला करने से भी दुर्गन्ध दूर हो जाती है ।

15 . अधिक मूत्र आने में –

5 ग्राम अनार के पिसे हुए छिलके के चूरन को ताजा पानी से सुबह-शाम लेने से पेशाब आना कम हो जाता है ।

यह भी पढ़े : हार्ट रोगी को कौन से योगासन करने चाहिए ?

16 . खूनी बवासीर में –

खूनी बवासीर में सुबह-शाम अनार के पिसे हुए छिलको का चूर्ण 8 ग्राम की मात्रा में ताजे पानी से लेने से लाभ होता है ।

17. सौन्दर्यवर्द्धक –

अनार के छिलकों का उपयोग सौंदर्य बढ़ाने के लिए भी किया जाता है । अनार के छिलकों को सुखाकर बारीक पाउडर बनाकर गुलाब जल के साथ मिलाकर उबटन की भांति प्रयोग करने से चेहरे के दाग और झाइयां नष्ट हो जाती है । चेहरा साफ और सुंदर दिखने लगता है तथा चेहरे पर चमक आने लगती है ।

Anar Khane Ke Fayde Aur Anar Juice ke Fayde (Pomegranate Benefits)

तो हमने पढ़ा Anar Khane Ke Fayde के बारे में और Anar Ka Juice Peene Ke Fayde क्या होते हैं।अनार की और जानकारी के लिए यहाँ जाए Pomegranate Impressive Benefits…

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

अनार खाने के फायदे
अनार खाने के फायदे

यह भी पढ़े :

पुदीना के औषधि गुण के फायदे…

हल्दी के औषधि गुण के फायदे…

गुड़ खाने के फायदे और कैसा गुड़ खाए…

अनार खाने के फायदे

1 thought on “अनार – Anar Khane Ke Fayde”

Comments are closed.